हरिद्वार रोड पर पुराने नगर निगम के सामने स्कूटी सवार युवकों पर बाइक सवार युवकों ने दबंगई दिखाते हुए हमला कर दिया। हमला किस वजह से हुआ इसका पता नहीं चला है। लेकिन हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पर लोग दबंगई दिखाने वाले युवकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।लोगों के मुताबिक घटना 30 अगस्त दोपहर की है। जब तमाम विभागों के अधिकारी हरिद्वार रोड पर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थे। उसी दौरान पुराने नगर निगम के सामने तीन बाइक और एक स्कूटी आकर रुकी।
तभी बाइक सवार एक युवक गुस्से में नीचे उतरा और स्कूटी सवार युवकों पर थप्पड़ बरसाते हुए हमला कर दिया। यह नजारा देख आसपास के लोगों में सनसनी मच गई। लोग जब तक माजरा समझते तब तक भीड़ से निकल कर आए दूसरे युवक ने भी स्कूटी सवार युवक को मारना शुरू कर दिया। इस दौरान बाइक सवार युवक ने दबंगई दिखाते हुए स्कूटी सवार युवक का गला दबाया और उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठाने की कोशिश की।
तभी अतिक्रमण की टीम में शामिल पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते हैं और बीच बचाव करते हुए स्कूटी सवारों को बाइक सवारों के चंगुल से छुड़ाते है। यह पूरी घटना पास के लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ इसका पता नहीं चला है।












Discussion about this post