कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल समेत अन्य विपक्षी पार्टी के नेता सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में नेपाल जैसा आंदोलन होने की पोस्ट शेयर कर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं।
इस पर भाजपा प्रवक्ता विभिन्न बिपिन कैंथोला ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियों ऐसा बयान दे रही है और पोस्ट शेयर कर रही है तो यह घृणित मानसिकता है।उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार अच्छा काम कर रही है और इस काम को जनता ने सराहा है। साथ ही विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि तमाम एजेंसियां सोशल मीडिया पर नजर बनाए हैं अगर कोई माहौल खराब करेगा तो उसे खिलाफ कार्रवाई होगी।
बिपिन कैंथोला,प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
बीते दिवस मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली जाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाक़ात की, साथ ही देहरादून एयरपोर्ट को चौबीस घंटे सुचारु करने व प्रदेश मे हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा भी की गयी, जिसकी प्रसंशा करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड को विश्व का सबसे बड़ा पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए कार्य कर रहे है। क्योंकि उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालु व विश्व मे बिखेरती सुन्दर छ्टाओ का आनंद लेने देश विदेश के पर्यटक यहाँ आये उसके लिए हवाई सेवाओं का विकसित होना जरूरी है। मुख्यमंत्री द्वारा गौचर व चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टियों को छोटे विमान संचालन के लिए विकसित करने के साथ दिल्ली, देहरादून व हिंडन से जोड़ने का आग्रह भी किया है जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहाँ आएंगे और पर्यटन को निश्चित ही बढ़ावा भी मिलेगा जो की अत्यंत सराहनीय है।
मनवीर चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post