भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान और मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आज प्रदेश मीडिया सह संयोजकों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस अवसर पर विनय गोयल, राजेंद्र नेगी और विकास तिवारी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि संगठन व सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में मीडिया टीम की भूमिका अहम है। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दिलाने में भी सक्रिय योगदान की अपेक्षा जताई।
नवनियुक्त मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में विकासोन्मुख सरकार के दौरान जिम्मेदारी पाना सौभाग्य की बात है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरी टीम समर्पण और कर्मठता से काम कर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाएगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post