मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुप्तकाशी में चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए सीमांत क्षेत्र विकास परिषद के गठन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत जनपदों में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी उपयोगी जानकारी व प्रशिक्षण के लिए नवाचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बाल वैज्ञानिकों से जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा संरक्षण और विज्ञान-प्रौद्योगिकी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है।
मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग में आपदा प्रबंधन केंद्र के निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बणसू जाखधार में विकास कार्यों के लिए ₹50 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, उद्यमी इंद्र सिंह रावत और डॉ. पाटनी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यूकॉस्ट की “रुद्रप्रयाग डैशबोर्ड” पुस्तक का विमोचन किया, जिसमें जीआईएस आधारित प्लेटफॉर्म पर विभिन्न विभागीय योजनाओं की सूचनाएँ उपलब्ध होंगी। महोत्सव की थीम “जलवायु परिवर्तन अनुकूलन रणनीतियाँ एवं आपदा जोखिम प्रबंधन एकीकरण” रखी गई है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post