रूड़की के पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को कलियर हज हाउस में हुई एक बैठक में, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को विस्तृत सुरक्षा निर्देश दिए, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी गई।
बता दें इस बार उर्स/मेले को 4 जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है, और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। एसपी देहात ने पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी, अनुशासन और सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी निभाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जायरीनों के साथ शालीन व्यवहार करने और किसी भी तरह की अभद्रता न करने का सख्त निर्देश दिए गये।
वहीं दरगाह क्षेत्र में प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग गेट का उपयोग अनिवार्य होगा।
भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए दरगाह परिसर में किसी को भी अनावश्यक रूप से रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी। और सभी वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा कराया जाएगा, और मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। और उठाईगिरों, जेबकतरों, झपट्टा मारने वालों और चोरों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। और महिला जायरीनों के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने बताया कि जायरीनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल और समन्वय के साथ काम करने के लिए कहा गया है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मनसा देवी मंदिर में हुई घटना को देखते हुए, इस बार सभी जवानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जायरीनों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और हर पुलिसकर्मी को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और जिम्मेदारी से निभानी होगी।
चन्द्र शेखर सुयाल (एस पी देहात )
दीपक रामचन्द्र सेठ (जॉइन्ट मजिस्ट्रेट )
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post