रामनगर के ग्राम पूछडी इलाके में झोपड़ी के अंदर एक वृद्ध का शव लहुलुहान हालात में पड़ा हुआ था जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर सीओ और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने झोपड़ी के अंदर पड़े शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों के साथ ही परिजनों से पूछताछ की.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
65 वर्षीय सलीम अली जो की इस गांव में झोपड़ी में अकेला रहता था तथा परिजन अलग रहते थे सूत्रों से पता चला है कि मृतक सलीम अली बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के किसी इलाके में अपनी जमीन बेचकर अपनी झोपड़ी में आया था।बताया जाता है कि जमीन बेचने में मिली रकम भी उसी के पास मौजूद थी।
आज सुबह झोपड़ी के अंदर सलीम अली का खून से लतपथ शव पड़ा हुआ था तथा उसका चेहरा पूरी तरह कुचल रखा था।
घटना के बाद जहां इलाके में हड़कंप पहुंचा तो वही परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सुमित पांडे ने बताया कि इस मामले में पुलिस मृतक के परिजनों एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा… उन्होंने बताया कि मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है तथा पुलिस इस मामले को लेकर हर बिंदु पर जांच कर रही है।
सुमित पांडे
सीओ रामनगर
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post