कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के विभिन्न इलाकों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल, पेंशन, आवास सहित अन्य सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष लंबित मामलों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रही है। जनसुनवाई कार्यक्रम जनता और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं, जिससे आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान संभव हो पाता है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post