कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण, सिंचाई और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ गढ़ी कैंट स्थित कैनाल रोड–टपकेश्वर मार्ग तथा डाकरा बाजार क्षेत्र की सड़क चौड़ीकरण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मंत्री जोशी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चौड़ीकरण में बाधक सभी अतिक्रमण चिह्नित कर तीन दिन के भीतर नोटिस जारी किए जाएं, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम को ज्वाइंट विजिट कर स्थल निरीक्षण करने को कहा, ताकि कार्यवाही पारदर्शी और तेज गति से आगे बढ़ सके।
उन्होंने निर्देशित किया कि चौड़ीकरण के दौरान स्थानीय लोगों को न्यूनतम नुकसान हो और यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
डाकरा बाजार क्षेत्र में रेहड़ी–ठेली वालों के संबंध में मंत्री जोशी ने पुलिस प्रशासन को सभी का वेरीफिकेशन करने और सत्यापित लोगों को प्राथमिकता से स्थान उपलब्ध कराने को कहा।
मंत्री ने अनारवाला–मालसी मार्ग, किमाड़ी मोटर मार्ग और मसूरी डाइवर्जन–कोठालगेट सड़क चौड़ीकरण में लंबित प्रक्रियाओं को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। वन स्वीकृति संबंधी कार्यवाही को तेजी से पूरा करने के लिए उन्होंने वन विभाग से दूरभाष पर वार्ता की।
उन्होंने सभी विभागों को चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क सुधार, चौड़ीकरण और आपदा पुनर्निर्माण संबंधी कार्य समयबद्ध रूप से हर हाल में पूरे किए जाएं।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post