केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एम्स के ट्राॅमा सेन्टर पहंुचे। उन्होंने यहां ट्राॅमा आईसीयू में भर्ती पौड़ी गढ़वाल के पोखरा क्षेत्र की रहने वाली महिला कंचन नेगी (29) से मुलाकात कर चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की। मौके पर मौजूद संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने मंत्री को बताया कि घायल महिला गंभीर स्थिति में एम्स पंहुची है और स्थिति नाजुक देखते हुए उसे ट्राॅाा आईसीयू में भर्ती किया गया है। बताया कि ट्राॅमा सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम महिला का सघन इलाज कर रही है और बराबर निगरानी रख रही है। उन्होंने बताया कि इलाज में कोई कमी न हो इस पर ध्यान देते हुए जल्द रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पौड़ी गढ़वाल के पोखरा क्षेत्र में स्थित देवराड़ी तल्ला निवासी महिला कंचन नेगी पर बुद्धवार को घास काटते समय गुलदार ने झपट्टा मारकर हमला कर दिया था। हमले की वजह से महिला के गले की भोजन नली और सांस नली में गहरे घाव हैं। गंभीर रूप से घायल कंचन की हालत गंभीर देखते हुए बाद में बीते रोज ही उसे एयरलिफ्ट कर एम्स पहंुचाया गया था। एम्स पहंुचे केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने महिला का उपचार कर रही डाॅक्टरों की टीम से इलाज के बावत आवश्यक जानकारी हासिल की और उसके परिजनों को इलाज संबन्धित सभी जरूरी मदद करवाने का भरोसा दिलाया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post