विकासखंड चिन्यालीसौड़ की न्याय पंचायत धारकोट अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता वित्त सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. वी. षणमुगम ने की, जबकि जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहा।
शिविर में क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 60 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 47 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पार्किंग सुविधा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ व प्रसव केंद्र, पेयजल व्यवस्था, राशन कार्ड की अनियमितता, पंचायत भवन व आंगनवाड़ी भवन निर्माण तथा हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने जैसी मांगों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर सेवाएं प्रदान की गईं। राजस्व विभाग ने जाति, आय, स्थायी व अन्य प्रमाण पत्र बनाए। ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, विद्युत, सहकारिता, बैंक, सेवायोजन सहित अन्य विभागों ने योजनाओं की जानकारी देकर बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया।
वित्त सचिव डॉ. वी. षणमुगम ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे, इसलिए प्रशासन स्वयं लोगों के द्वार तक पहुंचकर समाधान कर रहा है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि इस अभियान से ग्रामीणों को अपने क्षेत्र में ही प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post