देहरादून में भिक्षावृत्ति-निवारण और बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संचालित राज्य के पहले मॉडल इंटेंसिव केयर सेंटर का बुधवार को एलारा कैपिटल ग्रुप लंदन के सीईओ राज भट्ट ने निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इस पहल को “अभिनव व प्रेरक मॉडल” बताते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

राज भट्ट ने बच्चों से भी बातचीत की और शिक्षा, कंप्यूटर, संगीत, योग व खेल गतिविधियों से प्रभावित दिखे।
जिला प्रशासन के अनुसार अब तक 258 बच्चों को सड़क से रेस्क्यू कर शिक्षा से जोड़ा गया है, जिनमें 51 बच्चे वर्तमान में सेंटर में पढ़ रहे हैं।
जिलाधिकारी ने भवन सुधार, शौचालय मरम्मत, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं के जल्द उन्नयन के निर्देश भी दिए।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post