आगामी चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जिले के आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्गों की मॉनिटरिंग, सूचना तंत्र और संचार व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी उपकरण 24×7 सक्रिय रहें और किसी भी आपात स्थिति में रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखा जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने मौसम और मार्ग अवरोध से जुड़ी सूचनाओं को तुरंत साझा करने, कंट्रोल रूम कर्मियों को सतर्क रहने तथा डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम को और मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रबंधन उपकरणों के रखरखाव का भी जायजा लिया।
देर सायं जिलाधिकारी ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट और रतूड़ीसेरा भू–स्खलन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। बीआरओ के कमांडर राजकिशोर के साथ उन्होंने सुरक्षा कार्यों की प्रगति देखी और निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा से पहले सभी भू–स्खलन सुरक्षा कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post