उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा को फिर से दोबारा खोल दिया गया है 2 सितंबर को केदारनाथ और 4 सितंबर को बद्रीनाथ की यात्रा खोल दी गई है। आपको बता दे भारी बरसात के कारण यात्रा को रोक दिया गया था लेकिन फिलहाल के लिए दो धामों की यात्रा का संचालन फिर से कर दिया गया है। बद्रीनाथ केदारनाथ समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा चार धाम यात्रा को फिर से सुचारु कर दिया गया है लगभग बद्रीनाथ केदारनाथ में बीते कल शाम तक 27 लाख 70000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। 15 सितंबर से चार धाम के लिए हेली सेवा की शुरुआत भी कर दी जाएगी। चार धाम रूटों पर जहां सड़के टूटी है वहां पर उनका निर्माण निर्माण सरकार के द्वारा किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन विभाग और सरकार लगातार चार धाम यात्रा पर अपनी नजर बनाए हुए है।
हेमंत द्विवेदी ,अध्यक्ष बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति
पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड में मानसून के चलते कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, साथ ही बीते दिनों उत्तराखण्ड की मुख्य चारधाम यात्रा के मार्गो में भी कठिनाईयां सामने आयी थी, जिसकी मरम्मत के लिए प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है, वही बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया की मुख्यमंत्री धामी निरंतर ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रो का जायजा ले रहे है साथ ही लोक निर्माण विभाग, NDRF, SDRF व तमाम एजेंसीय मार्गो को दुरुस्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
हेमंत द्विवेदी, अध्यक्ष बद्री केदार मंदिर समिति।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post