मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत मुख्य बाजार में जीएसटी जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से संवाद करते हुए केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घटाए गए जीएसटी स्लैब के बारे में जानकारी साझा की और उनका फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने बाजार में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर व्यापारियों से बातचीत की और कहा कि वे घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी उपभोक्ताओं तक अवश्य पहुँचाएँ ताकि जनता को इसका सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी स्लैब में कमी की है, जिसे उन्होंने “नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी” करार दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को अपनाकर ही हम आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकते हैं और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बना सकते हैं।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post