मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन आनंद बर्द्धन अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत एनएचपीसी बनबसा हेलीपैड पहुंचे, जहाँ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बनबसा स्थित एनएचपीसी सभागार में उन्होंने चम्पावत जिले में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में शारदा कॉरिडोर, इनलैण्ड पोर्ट अथॉरिटी, टनकपुर–बागेश्वर रेलवे लाइन, बाढ़ प्रबंधन कार्य, टनकपुर/बनबसा वाटर सप्लाई स्कीम, आईएसबीटी टनकपुर निर्माण तथा ब्रिडकुल द्वारा बनाए जा रहे पुलों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने शारदा रिवर फ्रंट एवं एडजॉइनिंग प्रोजेक्ट को और प्रभावी बनाने तथा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्णागिरि रोपवे को निर्धारित समयसीमा में शारदा कॉरिडोर के साथ समन्वय स्थापित कर पूरा करने और निर्माण कंपनी से साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा।
टनकपुर–बागेश्वर रेलवे लाइन के संदर्भ में मुख्य सचिव ने चम्पावत, लोहाघाट और अल्मोड़ा को जोड़ने हेतु विस्तृत एलाइमेंट तैयार करने के निर्देश दिए। बाढ़ सुरक्षा कार्यों की समीक्षा में उन्होंने सिंचाई विभाग को पारंपरिक मॉडल की बजाय कम लागत वाले प्रभावी प्रोटेक्शन उपाय अपनाने पर जोर दिया, साथ ही पाँच करोड़ से कम लागत वाले कार्यों को मुख्यमंत्री घोषणा के माध्यम से स्वीकृत कर तेजी से आगे बढ़ाने की बात कही।
मुख्य सचिव ने डिप्टेश्वर एवं कुर्मू झील परियोजनाओं, टनकपुर और बनबसा वाटर सप्लाई योजनाओं, आईएसबीटी टनकपुर तथा ब्रिडकुल के निर्माणाधीन पुलों की गति में और तेजी लाने के निर्देश देकर जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post