मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हर बच्चा खास होता है और उसमें कोई न कोई विशेष प्रतिभा अवश्य होती है, जिसे पहचानकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

मुख्य सचिव ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि ‘शिक्षा की बात’ कार्यक्रम को और व्यापक बनाया जाए तथा इसमें उद्योगपतियों, वैज्ञानिकों, प्रोफेसरों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को जोड़कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कराया जाए। उन्होंने इस कार्यक्रम को सभी विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से लागू करने पर भी जोर दिया।

बच्चों को तकनीक के संतुलित उपयोग की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल और तकनीक पर हमारा नियंत्रण होना चाहिए। मेहनत और अनुशासन को सफलता की कुंजी बताते हुए उन्होंने छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने छात्रों द्वारा तैयार साइंस प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उनके शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करने की बात भी कही।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post