मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में खेल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को राज्य में खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बनी खेल सुविधाओं का नियमित रख-रखाव और अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो, ताकि प्रदेश में खेल गतिविधियां निरंतर गतिशील रहें।
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी और राज्य खेल क्षेत्र में नई पहचान बनाएगा।
बैठक में उन्होंने पंचायत स्तर से लेकर मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी जैसी प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन पर जोर दिया। साथ ही अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को भी खेल विभाग से सहयोग प्रदान करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 39वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन, प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति, बीमा सुरक्षा और पुरस्कार समय पर उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही निजी क्षेत्र व कॉरपोरेट जगत की भागीदारी से खेल अवसंरचना का विस्तार जन-जन तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि अनुभवी प्रशिक्षकों की नियुक्ति और खेल अकादमियों की स्थापना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिल सके और युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दी जा सके।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post