रिखणीखाल (पौड़ी गढ़वाल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में भाग लिया तथा 102.82 करोड़ रुपये की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 6 योजनाओं का लोकार्पण और 5 का शिलान्यास शामिल रहा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, पशुपालन और पर्यटन से संबंधित कई घोषणाएँ कीं, साथ ही शहीदों के नाम पर मार्गों के नामकरण की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर पहाड़ी उत्पादों को प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया और युवाओं को स्वरोजगार अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सेना बैंड का उत्साहवर्धन किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सामूहिक रूप से सुना गया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद परिजनों के सम्मान और पुनर्वास के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाने सहित कई कदम उठा रही है। सैन्य धाम के शीघ्र लोकार्पण की जानकारी भी दी गई। विधायक महंत दिलीप रावत और सैन्य अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post