मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत में टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन से जनजीवन और यातायात प्रभावित हो रहा था। मुख्यमंत्री ने स्थल पर पहुँचकर भूस्खलन प्रभावित पहाड़ी, मलबे की स्थिति, जल निकासी व्यवस्था और सड़क की स्थिरता की प्रत्यक्ष जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, मलबे की मात्रा, भू-संरचना और वैकल्पिक मार्गों की उपलब्धता की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वाला क्षेत्र में स्थायी समाधान के लिए ठोस तकनीकी योजना तैयार की जाए, ताकि भविष्य में यातायात बाधित न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र के नागरिकों और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने संबंधित विभागों को 24 घंटे राहत और पुनर्स्थापना कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही राजमार्ग पर मलबा हटाने के लिए पर्याप्त मशीनरी, मैनपावर और वैकल्पिक मार्गों को हर समय तैयार रखने को कहा।
उन्होंने कहा कि चम्पावत-टनकपुर मार्ग सीमांत क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था की जीवनरेखा है, इसलिए इस मार्ग को वर्ष 2026 तक पूरी तरह सुचारु और सुरक्षित बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशील स्थलों के स्थायी भू-वैज्ञानिक समाधान पर सतत रूप से कार्य कर रही है ताकि राज्य की सड़कों पर हर मौसम में निर्बाध यातायात बना रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post