हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एफटीआई परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदाताओं से घरों से बाहर निकलकर भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और गांवों में सशक्त नेतृत्व के गठन के लिए हर मतदाता की भागीदारी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर है और राज्य सरकार सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए संकल्पित रूप से कार्य कर रही है।
देखे वीडियो:
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post