संजय रेलवे पार्क स्थित छठ घाट पर पूर्वांचल सेवा समिति के नेतृत्व में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। लगभग 35 वर्षों से खटीमा में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाए जा रहे इस पर्व को इस बार और अधिक भव्य व आकर्षक रूप दिया जा रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के निर्देशन में छठ घाट की साफ-सफाई, रंग-रोगन और सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। छठ महापर्व के दौरान व्रती महिलाएँ कड़े नियमों का पालन करते हुए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखेंगी। व्रती अपने बच्चों और परिवार की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना करते हुए सूर्य देव और छठ मैया की उपासना करेंगी।
महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो गई है। पंचमी को खरना होगा, जबकि षष्ठी सोमवार को व्रती महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में विभिन्न फलों व पकवानों से सजी डलिया लेकर छठ घाट पर पहुँचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी। सप्तमी मंगलवार को सूर्योदय से पूर्व छठ घाट पहुँचकर उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत का समापन करेंगी।
पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष साकेत प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी छठ महापर्व का भव्य आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह ने श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने का आग्रह किया।
साकेत प्रसाद सिंह, अध्यक्ष, पूर्वांचल सेवा समिति खटीमा
अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पूर्वांचल सेवा समिति खटीमा
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post