प्रदेश मुख्यालय स्थित शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था, पुनर्निर्माण एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्देश दिए गए कि आपदा प्रभावितों को मानक अनुसार त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए तथा किसानों के नुकसान का आकलन शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट भेजी जाए। साथ ही नदी-नालों के किनारे किसी भी प्रकार का निर्माण पूर्णतः प्रतिबंधित करने पर जोर दिया गया।
चारधाम यात्रा मार्ग की सड़कों को पंद्रह दिनों के भीतर दुरुस्त करने और धर्मांतरण कानून से जुड़े मामलों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने और गौ-तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने पर बल दिया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर और स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने के साथ ही 1905 सीएम हेल्पलाइन की जनपदवार समीक्षा नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए गए।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post