देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में टीआरआई उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आदि गौरव महोत्सव 2025 कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ। जिसमे गोपाल सिंह राणा, विधायक नानकमत्ता ने शिरकत की। विभिन्न राज्यों के जनजातीय समुदायों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, कला प्रदर्शनी और पारंपरिक शिल्प के जरिए अपनी समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया।
समापन में लोक गायक विवेक नौटियाल और जीतेंद्र तोमक्याल ने ‘रूप कू मंतर’, ‘द्यो लागी’, ‘नंदा भवानी’, ‘संगीता’, ‘देवभूमि’ जैसे लोकप्रिय गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही हिमनाद बैंड, हरीश जोशी हरू, कनिका बहुगुणा और हर्षिता कोली की प्रस्तुतियों ने भी माहौल को उत्सवमय बनाया।
कार्यक्रम में जनजातीय हस्तशिल्प और कलाकृतियों की प्रदर्शनी को लोगों ने खूब सराहा।
टीआरआई उत्तराखंड के अपर निदेशक योगेंद्र रावत ने महोत्सव को जनजातीय कला-संस्कृति के सम्मान का प्रतीक बताया। वहीं समन्वयक राजीव कुमार सोलंकी ने सभी कलाकारों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस उत्साह से भविष्य में और भी बड़े आयोजनों की प्रेरणा मिलती है।
गोपाल सिंह रावत, विधायक नानकमत्ता विधानसभा
योगेंद्र रावत, अपर निदेशक टीआरआई उत्तराखंड
राजीव कुमार सोलंकी,
समन्वयक टीआरआई उत्तराखंड
बंटी राणा, कलाकार
मणिपुर कलाकार
मेघालय कलाकार
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post