भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के बयानों को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं, बल्कि धराली व अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों के आँसू पोंछने का है।
चौहान ने कहा कि उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी सहित कई जिलों में आपदा ने भारी नुकसान पहुँचाया है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस, सेना, ITBP, NDRF, SDRF युद्ध स्तर पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद अब तक 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, और चिनूक हेलिकॉप्टर के माध्यम से भारी उपकरण और राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने अफवाहों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कांग्रेस को दुष्प्रचार के बजाय सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने करण माहरा के वायरल वीडियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपदा जैसे संवेदनशील विषयों पर राजनीतिक नाटकीयता से कुछ हासिल नहीं होगा।
रेस्क्यू दल चौबीसों घंटे कार्य में लगे हैं, और भाजपा का पूरा संगठन व सरकार पीड़ितों को राहत देने में संकल्पित है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post