कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान चलाने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वोट चोरी अभियान जारी है जिसके तहत कांग्रेस पूरे देश में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में 5 करोड लोगों के हस्ताक्षर कराकर मांग पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजा जाएगा।
उत्तराखंड में भी कांग्रेस सभी 70 विधानसभाओं, सभी वार्डों, जिला पंचायतों में जाकर लोगों से इस पांच सूत्रीय मांग पत्र पर हस्ताक्षर कराकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी। धस्माना का कहना है कि वोट चोरी पर राहुल गांधी के खुलासे के बाद केंद्र सरकार घबराई हुई है। कांग्रेस पूरे देश भर से जमा पांच करोड लोगों के हस्ताक्षर वाले मांग पत्र की हार्ड कॉपी मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपेगी।
सूर्यकांत धस्माना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post