केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने ऋषिकेश विधानसभा के अंतिम ब्लॉक छिद्दरवाला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कांग्रेस जनों से जिलाध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी की।
आज छिद्दरवाला में उत्तरांचल वैडिंग पॉइंट में कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप छिद्दरवाला पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्थानीय कांग्रेस जनों से मुलाकात कर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार और जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर अपने-अपने सुझाव भी रखे।
बैठक में जिलाध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा की गई, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।
केंद्रीय पर्यवेक्षक बीएम संदीप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता देती है और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक निर्णय को ही सर्वोपरि मानती है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी को जमीनी स्तर तक सशक्त व मजबूत बनाने के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करें। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला ने कहा कि संगठन सृजन की प्रक्रिया से कार्यकर्ताओं के बीच से ही जिलाध्यक्ष का चयन होगा और वह कार्यकर्ता की पीड़ा को समझेगा और हर कार्यकर्ता के बीच जाकर संगठन और कार्यकर्ता की मजबूती को कार्य करेगा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post