डोईवाला डाकघर में आयोजित ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत पोस्टमास्टर कृष्णगोपाल ने ग्राहकों से संवाद करते हुए डाकघर की सभी सार्वजनिक और खुदरा सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डाकघर न केवल पत्र और पार्सल स्वीकार करता है, बल्कि आधार अद्यतन, डाक टिकट बिक्री और स्टेशनरी उपलब्ध कराने जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी प्रदान करता है।
कृष्णगोपाल ने कहा कि डाकघर अब व्यापक बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराता है, जिनमें जमा–निकासी की सुविधा, एटीएम सेवा तथा कई लाभप्रद बचत योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अब केवल डोईवाला डाकघर आने की आवश्यकता नहीं है। डोईवाला से सम्बद्ध 11 शाखा डाकघरों—लच्छीवाला, मारखम ग्रांट, बुल्लावाला, नांगल ज्वालापुर, नांगल बुलंदावाला, दूधली, भानियावाला, रेशम माजरी, फतेहपुर टांडा, खैरी और बड़ोंवाला—में भी सभी डाक सेवाओं, स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग और बचत बैंक से जुड़े कार्यों की सुविधा उपलब्ध है।
वरिष्ठ डाक सहायक विशाल पंवार ने ग्राहकों को विभिन्न बचत योजनाओं में निवेश के महत्व पर बल दिया। वहीं डाक सहायक प्रदीप कपरुवान ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, रिकरिंग डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड और मासिक आय योजना जैसी योजनाओं को अत्यंत लाभकारी बताया।
अभियान का उद्देश्य लोगों को डाकघर की सुविधाओं व योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें निकटतम शाखा डाकघरों से अधिकतम लाभ दिलाना रहा।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post