देहरादून के परेड ग्राउंड में 28 से 30 नवंबर तक होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी (CWC) बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्घाटन सत्र की रूपरेखा, तीन दिवसीय चर्चाओं और अधिवेशन में प्रस्तुत किए जाने वाले पाँच प्रस्तावों पर विस्तृत विमर्श हुआ। राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी ने प्रस्तावों में किए गए आंशिक संशोधनों की जानकारी दी, जिनका उद्देश्य चर्चाओं को और व्यापक तथा उपयोगी बनाना है।
अधिवेशन से जुड़ी गतिविधियों की अनौपचारिक शुरुआत भी परेड ग्राउंड में हो चुकी है। CWC में चर्चा किए गए प्रस्तावों को गुरुवार को केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में भी रखा जाएगा, जिसके बाद इन्हें अधिवेशन में पारित किया जाएगा। बैठक में छात्रों और कार्यकर्ताओं को देशभर के विश्वविद्यालयों में होने वाले छात्र संघ चुनावों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।
अधिवेशन के लिए कलश यात्राएँ भी देहरादून पहुंच चुकी हैं। गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं जयंती पर दिल्ली के शीशगंज साहिब से निकली कलश यात्रा उत्तर प्रदेश होते हुए परेड ग्राउंड पहुँची। इस पवित्र जल को भगवान बिरसा मुंडा नगर स्थित जनरल बिपिन रावत सभागार में स्थापित किया जाएगा, जहाँ महारानी अब्बक्का और भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से आए कलशों का जल भी स्थापित होगा।
श्रवण बी. राज, राष्ट्रीय मंत्री, एबीवीपी
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post