टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से बढ़ रही है, साइबर अपराधी भी उतनी ही तेजी से अपने तरीके बदल रहे हैं। यही वजह है कि पुलिस-प्रशासन के सामने यह अपराध बड़ी चुनौती बनकर खड़े हैं।
देहरादून में एक और साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने निवेश के नाम पर 44 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है और करंट अकाउंट्स के जरिए धोखाधड़ी की रकम को दो प्रतिशत कमीशन पर विदेशों में ट्रांसफर करता था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी बीते एक साल से इस धंधे में लिप्त था और टेलीग्राम जैसी ऐप्स के माध्यम से विदेशी साइबर गिरोह से जुड़ा हुआ था।
नवनीत भुल्लर, एसएसपी STF उत्तराखंड
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post