क्राइम पेट्रोल: देहरादून
अगर आपका ऋण वसूली से जुड़ा कोई मामला लंबे समय से अदालत में लंबित है, तो अब आपके पास इस मामले को सुलझाने का एक सुनहरा मौका है। ऋण वसूली अधिकरण यानि डीआरटी देहरादून में 2 अगस्त को एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जहां आपसी सहमति के आधार पर ऋण मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
ऋण वसूली अधिकरण यानि डीआरटी के रजिस्ट्रार मुकेश कुमार गैरोला ने बताया कि यह लोक अदालत केवल देहरादून ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के सभी जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 8 जिलों के लिए भी महत्वपूर्ण है।
इस लोक अदालत में वो सभी लोग शामिल हो सकते हैं जिनके मामले ऋण वसूली अधिकरण में विचाराधीन हैं। रजिस्ट्रार, डीआरटी मुकेश कुमार गैरोला ने कहा आप 1 अगस्त तक, किसी भी कार्य दिवस में, स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से ऋण वसूली अधिकरण, देहरादून में आवेदन कर सकते हैं।
मुकेश कुमार गैरोला,रजिस्ट्रार












Discussion about this post