देहरादून में उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन ने आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा।
सीटू से संबद्ध यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे, प्रांतीय महामंत्री लोकेश देवी और पदाधिकारियों ने कहा कि आशाओं से काम तो लिया जा रहा है लेकिन मानदेय का भुगतान समय पर नहीं हो रहा। वक्ताओं ने मांग की कि आशाओं की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष की जाए और उन्हें पेंशन, ग्रेच्युटी और सामाजिक सुरक्षा दी जाए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार श्रम कानूनों को समाप्त कर मजदूरों के अधिकार खत्म करना चाहती है, जिसका देशभर में विरोध हो रहा है। प्रदर्शन के बाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से भेजा गया।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां शामिल हुईं और अपनी मांगों को लेकर सरकार से जल्द कार्रवाई की अपील की।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post