जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में दूरदराज़ से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में निजी भूमि पर कब्जा, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, सिंचाई गूल, बाढ़ सुरक्षा, बिजली बिल माफी, आर्थिक सहायता, आपदा से हुई क्षति व मुआवजा आदि से जुड़ी कुल 121 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से अधिकतर मामलों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही कर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। इस दौरान भूमि विवाद, अवैध निर्माण, अतिक्रमण, आपदा प्रभावितों को सहायता, दिव्यांगजन की समस्याओं और रोजगार की मांग जैसे मामलों में संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए।
जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों को पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने पर जोर दिया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post