हरादून में बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा कई दिनों से जारी धरना–प्रदर्शन में आज जिला अधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने धरना स्थल पर उपस्थित अधिवक्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं और मांगें विस्तार से सुनीं।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अधिवक्ताओं की सभी प्रमुख मांगों का समाधान जल्द ही निकाला जाएगा। इसी क्रम में डीएम और एसएसपी ने बार एसोसिएशन से एक कमेटी गठित करने का अनुरोध किया है, ताकि समिति के सदस्यों और प्रशासन के बीच आपसी चर्चा कर मुद्दों का समग्र समाधान तय किया जा सके।
अधिवक्ता समुदाय ने भी अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि वे बातचीत के माध्यम से समाधान की दिशा में आगे बढ़ने को तैयार हैं।
राजीव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन देहरादून
चंद्र शेखर तिवारी, सदस्य उत्तराखंड बार काउंसिल
मन मोहन सिंह कंडवाल, अध्यक्ष बार एसोसिएशन देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post