प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत देहरादून जिले के सरकारी स्कूल अब स्मार्ट क्लासरूम, पुस्तकालय, वाइटबोर्ड, एलईडी बल्ब और खेल सुविधाओं से लैस हो गए हैं। जिलाधिकारी सविन बसंल की मॉनिटरिंग में यह कार्य मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा के अनुरूप किया गया।
प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बेबी स्लाइड, झूले, बैडमिंटन कोर्ट, बॉलीबॉल कोर्ट और ज्ञानवर्धक पेंटिंग्स स्थापित की गई हैं। शुद्ध पेयजल के लिए 379 टंकी और 820 मंकी नेट लगाए गए हैं। ओएनजीसी, हुडको और खनिज न्यास द्वारा हजारों फर्नीचर सेट भी प्रदान किए गए।
तीन कस्तूरबा गांधी बोर्डिंग विद्यालय (त्यूनी, कोराबा, कालसी) में डिजिटल स्मार्ट बोर्ड, इंटरनेट, सीसीटीवी, वाशिंग मशीन, रिफ्रिजरेटर और बच्चों के लिए स्पोर्ट्स शूज व टैकसूट उपलब्ध कराए गए हैं। केजीबीवी कोरवा में भी डिजिटल बोर्ड, डाइनिंग टेबल, वॉटर प्यूरीफायर और अन्य सुविधाएँ दी गई हैं।
जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्डवार करोड़ों की धनराशि का आवंटन कर प्रत्येक स्कूल में खेल, पढ़ाई और डिजिटल शिक्षा की सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं। प्रोजेक्ट उत्कर्ष से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल और आधुनिक संसाधनों तक भी पहुंच मिली है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post