गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में 10 विभिन्न विभागों की झांकियां का प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान प्रथम तीन झांकियां को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया बता दे की सूचना विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है। जिसमें ‘‘रजत जयंती एवं शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन’’ विषयक झांकी का प्रदर्शन किया गया है।
साथ ही इस झांकी में राज्य के पच्चीस वर्षों की विकास यात्रा के साथ ही तीर्थाटन एवं पर्यटन विकास से जुड़े पहलुओं की आकर्षक झलक देखने को भी मिली। वहीं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने देश एवं प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि झांकी के प्रथम भाग में गंगा मन्दिर, मुखवा को प्रदर्शित किया गया है। वहीं झांकी के अग्रिम केबिन में उत्तराखण्ड गठन के 25 गौरवशाली वर्ष प्रदर्शित किए गए हैं।
इसके अलावा द्वितीय खंड में उत्तराखण्ड की होम स्टे योजना को दर्शाया गया है। वहीं अंतिम भाग में उठते हुए पिलर्स के माध्यम से उत्तराखण्ड की वर्ष-दर-वर्ष प्रगति को दर्शाया गया है, जो राज्य के सतत विकास का प्रतीक है। जिसके चलते 2024 और 25 के बाद अब 2026 में भी तीसरी बार सूचना विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है।
बंशीधर तिवारी, महानिदेशक, सूचना विभाग
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post