देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 17 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक विकासखंड चकराता के ग्राम क्वासी इंटर कॉलेज परिसर में बहुउद्देशीय जनसेवा शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, आधार संशोधन सहित अनेक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण व चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।
विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post