देहरादून में शारदीय नवरात्र और रामलीला आयोजनों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। शहरभर में जगह-जगह होने वाली रामलीलाओं में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने विशेष प्लान तैयार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रामलीला स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए रूट डायवर्जन और पार्किंग प्लान भी लागू किए गए हैं।
पुलिस ने आयोजकों से अपील की है कि वे सीसीटीवी कैमरे, वॉलंटियर और पर्याप्त रोशनी जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। वहीं, खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
देहरादून पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल में धार्मिक आयोजन कराना उनकी प्राथमिकता है।
अजय सिंह, एसएसपी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post