देहरादून के आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने देहरादून के रिंग रोड स्थित रैपिडो कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैपिडो कार्यालय एग्रीटेटर लाइसेंस के पंजीकृत पते पर नहीं बल्कि रिंग रोड पर एक पुराने रेस्टोरेंट में संचालित होता पाया गया जिसे देखते हुए आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने रैपिडो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की। इस बीच संदीप सैनी ने कहा कि लंबे समय से हमारे पास शिकायतें आ रही थी…
रैपिडो ने वाहन स्वामियों को प्राइवेट दुपहिया वाहन पंजीकृत करने की अनुमति दी है जिससे सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों का कोई रिकॉर्ड नहीं उपलब्ध हो रहा है और सार्वजनिक वाहनों का टैक्स नहीं दिए जाने पर सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने रैपिडो को नोटिस दिया है कि वो हमें पिछले 3 महीनों में पंजीकृत की प्राइवेट दुपहिया वाहनों का आंकड़ा दें ताकि हमें पता चले कि हमें राजस्व का कितना नुकसान हुआ है।
संदीप सैनी, आर.टी.ओ प्रशासन, देहरादून
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post