पहाड़ों की नगरी मसूरी के पास अगर आप धनौल्टी घूमने आ रहे हैं तो वॉलेट में कैश भरने की जरूरत नहीं धनौल्टी के मशहूर इको पार्क और ईको हट में QR कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू हो गई है।
कैश की झंझट खत्म स्कैन करो, पे करो और एन्जॉय करो अब तक यहां सिर्फ कैश पेमेंट चलता था, जिससे एटीएम की गैरमौजूदगी में पर्यटक अक्सर परेशान रहते थे। लेकिन अब ये झंझट खत्म!
शुक्रवार से आइसीआइसीआइ बैंक मसूरी शाखा की मदद से क्यूआर कोड पेमेंट सिस्टम एक्टिव हो गया है। कोई छुट्टा नहीं? कोई दिक्कत नहीं मोबाइल निकाला, स्कैन किया और एंट्री कंफर्म इको पार्क सचिव मनोज उनियाल का कहना है कि ये सुविधा न केवल पर्यटकों को राहत देगी बल्कि पार्क में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए भी टाइम सेविंग होगी। इस पहल से डिजिटल इंडिया मिशन को भी बूस्ट मिलेगा और पर्यटन नगरी धनौल्टी को मिलेगा एक नया स्मार्ट टच।
मनोज उनियाल इको पार्क सचिव












Discussion about this post