उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से उत्पन्न आपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग पूर्ण अलर्ट मोड में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है, ताकि घायलों और प्रभावितों को समय पर समुचित इलाज मिल सके।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि आपदाग्रस्त क्षेत्र से लाए गए मरीजों के लिए देहरादून और ऋषिकेश के प्रमुख अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं:
दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून: 150 जनरल, 50 ICU बेड
कोरोनेशन अस्पताल, देहरादून: 80 जनरल, 20 ICU बेड
एम्स ऋषिकेश: 50 जनरल, 20 ICU बेड
इन अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और दवाओं की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दी गई है। सरकार ने आपदा प्रभावितों को मानसिक सहारा देने हेतु तीन मनोचिकित्सकों की टीम धराली क्षेत्र में तैनात की है। ये विशेषज्ञ राहत शिविरों में जाकर लोगों से संवाद करेंगे और काउंसलिंग प्रदान करेंगे।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सभी जिलों के सीएमओ और आपदा प्रतिक्रिया टीमें अलर्ट पर हैं, जबकि 108 एम्बुलेंस सेवाएं 24×7 एक्टिव मोड में हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि कोई भी घायल इलाज से वंचित न रह जाए। स्वास्थ्य विभाग पूरी गंभीरता से हर परिस्थिति के लिए तैयार है।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post