देहरादून में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखंड की साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून ने डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त ने स्वयं को मुंबई पुलिस व सीबीआई अधिकारी बताकर देहरादून निवासी 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक से 47 लाख रुपये की ठगी की थी।
लगभग सात माह की कड़ी मेहनत के बाद STF टीम ने हरियाणा निवासी अभियुक्त अनमोल को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध बीएनएस एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और उसकी तलाश उत्तराखंड सहित कर्नाटक पुलिस भी कर रही थी।
एसएसपी STF ने नागरिकों से अपील की है कि डिजिटल अरेस्ट, फर्जी निवेश व ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहें तथा किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत 1930 या cybercrime.gov.in पर दें।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post