हरिद्वार। मानसून सत्र के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से हुई क्षति के आकलन हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की पोस्ट डिज़ास्टर नीड्स असेसमेंट (PDNA) टीम ने रविवार को जिला आपदा कार्यालय में बैठक की। टीम का नेतृत्व सीबीआरआई के चीफ साइंटिस्ट डॉ. अजय चौरसिया ने किया।
बैठक में सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह ने जनपद की सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक स्थिति तथा आपदा से हुए नुकसान का विवरण प्रस्तुत किया। डॉ. चौरसिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ व भू-कटाव रोकने के लिए लॉन्ग टर्म स्थायी समाधान तैयार किए जाएं और विभागवार प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाएं।
टीम ने वॉश आउट सड़कों, तटबंध, सीवर-ड्रेनेज, एसटीपी सहित अन्य कार्यों पर स्थायी योजनाएँ बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भीमगोड़ा पुल के पास रेलवे ट्रैक पर मलवा गिरने और मंशा देवी क्षेत्र में भूस्खलन संभावित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post