शीतकालीन चारधाम यात्रा को सफल, सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में यात्रा प्रबंधन से जुड़े विभागीय अधिकारी, मंदिर समिति और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि शीतकालीन यात्रा जिले की आर्थिकी और पर्यटन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए यात्रियों को समुचित सुविधाएँ उपलब्ध कराना सभी विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग और चिकित्सा सहायता जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
ठंड से राहत के लिए जिलाधिकारी ने यात्रा पड़ावों पर पर्याप्त अलाव व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। स्थानीय निकायों को अलाव के लिए सुरक्षित स्थान तय करने और ईंधन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को कड़ाके की ठंड में राहत मिल सके।
ऊँचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और पाले की संभावनाओं को देखते हुए सड़क निर्माण विभाग को नमक, चुना आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संवेदनशील मार्गों पर मशीनरी और कर्मियों को 24×7 अलर्ट मोड पर रखने पर जोर दिया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध कार्यवाही और आपसी समन्वय के साथ शीतकालीन चारधाम यात्रा को व्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post