जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आज बेस चिकित्सालय कोटद्वार का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, ई-औषधि पोर्टल के संचालन, स्वच्छता व्यवस्था और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया डीएम ने ओपीडी, इमरजेंसी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, एमआरआई, दवा वितरण केंद्र और पैथोलॉजी लैब का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने मरीजों व तीमारदारों से संवाद कर सुविधाओं की जानकारी ली और चिकित्सकों को केवल अत्यंत जटिल मामलों पर ही रेफर करने के निर्देश दिए। साथ ही जन औषधि केंद्र में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जांच दरों की सूची प्रदर्शित करने को कहा।
डीएम ने कहा कि अस्पताल को विश्वस्तरीय बनाने के लिए अधिकारी गंभीरता से काम करें और विशेषज्ञ चिकित्सकों से केवल परीक्षण व ऑपरेशन संबंधी कार्य ही लिए जाएं।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया
Reported By:’ Arun Sharma












Discussion about this post