देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में लूट की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दून पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग व्यक्ति से सोने की चेन और मोबाइल लूटे जाने की घटना पर एसएसपी दून ने विशेष टीम गठित की थी।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सहायता से पुलिस ने अशजद उर्फ आदिल और अरबाज को दून क्लब के पास से पकड़ा। उनके कब्जे से करीब ढाई लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद किया गया। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अशजद और अरबाज के खिलाफ चोरी, नकबजनी और लूट जैसे कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post