देहरादून में अपराध पर लगाम कसने की कड़ी में पटेलनगर पुलिस ने पिल्ला गैंग से जुड़े दो अपराधियों , उधम सिंह सैनी और भानू गोयल-
को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमंचे और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
दोनों आरोपी मातावाला बाग में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे और उस मामले में कोतवाली नगर में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज था। घटना के बाद से दोनों फरार चल रहे थे।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ व तलाशी में उनके फ्लैट से अवैध हथियार बरामद हुए। इनका अपराधिक इतिहास है कि पूर्व में
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ हरिद्वार और देहरादून में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। भानू गोयल के खिलाफ 6 जबकि उधम सिंह के खिलाफ हरिद्वार में 4 केस दर्ज होने की पुष्टि हुई है।
वहीं पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post