विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर दून पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए सीनियर सिटीजन के द्वार दस्तक दी। एसएसपी देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने अकेले रह रहे बुजुर्गों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्गों के साथ केक काटकर खुशियों के पल साझा किए और माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया।
दून पुलिस ने बुजुर्गों को कंबल और फर्स्ट एड किट—जैसे बीपी मशीन, थर्मामीटर, बैंडेज और आवश्यक दवाइयां भी भेंट कीं। पुलिस ने न केवल उन्हें सहायता हेतु अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए, बल्कि साइबर अपराधों से सतर्क रहने के लिए जागरूक भी किया।
प्रेमनगर और विकासनगर क्षेत्र में बुजुर्गों की विशेष मदद की गई—किसी का पेंशन का कार्य पूरा कराया गया तो किसी के घर के पंखे तक बदलवाए गए। बुजुर्गों ने दून पुलिस की इस पहल की जमकर सराहना करते हुए कहा—“अपने हमें भूल गए, लेकिन दून पुलिस ने हमारा हाल-चाल पूछा।” पुलिस को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने एसएसपी और पुलिस परिवार का आभार जताया।
अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post