प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने रविवार को डीएनबी कॉम्प्लेक्स, मुखानी में डा. उषा पैथलैब का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद अजय भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पैथलैब संचालक डा. नीलांबर भट्ट ने बताया कि इस लैब का उद्देश्य आमजन को उच्च गुणवत्ता की जांच सुविधाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। मजदूर, निर्बल और असहाय वर्ग के मरीजों के लिए विशेष छूट का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी डा. उषा भट्ट, जो हाल ही में एस.एस. जीना बेस अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई हैं, अब अपने अनुभव से समाज की सेवा जारी रखेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है और निजी चिकित्सक जब सेवा भाव से कार्य करते हैं तो यह प्रयास और प्रभावी बनता है। उन्होंने डा. भट्ट दंपति को प्रेरणास्रोत बताते हुए इस पहल को सराहनीय कहा।
सांसद अजय भट्ट ने भी डा. नीलांबर भट्ट की चिकित्सा क्षेत्र में समर्पित सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि यह पैथलैब हल्द्वानी शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए भी राहत का साधन बनेगी।
डा. नीलांबर भट्ट मधुमेह रोग विशेषज्ञ के रूप में लंबे समय से सेवाएं दे रहे हैं और अपने सौम्य स्वभाव तथा समर्पण भाव के कारण समाज में विशेष पहचान रखते हैं।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post