ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलणी के पास चमोली के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की कार ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह टक्कर मार दी, जिससे एक युवक गंभीर घायल हो गया और दूसरे को चोटें आई हैं। गंभीर युवक को वेंटिलेटर पर रखते हुए हायर सेंटर रैफर किया गया, जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि डिपटी सीएमओ नशे में कार चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब तिलणी में स्वास्थ्य विभाग चमोली में कार्यरत डिप्टी सीएमओ डॉ मौहम्मद शाह हुसैन अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में रुद्रप्रयाग की ओर आ रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी और इसी बीच तिलणी में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। जबकि दूसरे को भी चोटें आई हैं। कार बाइक को रगड़ते हुए काफी दूर लाई, जिससे कार में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने त्वरित गति से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही कार में पानी डालकर आग बुझाई। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने डिप्टी सीएमओ को हिरासत में लेते हुए कोतवाली लायी। जहां उनका मेडिकल कराया गया। डिप्टी सीएमओ डॉ शाह हुसैन नशे में थे। मामले में पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि कोर्ट में पेश करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रैफर किया गया है। जिसकी हालत नाजुक बनी है। जबकि एक युवक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि मामले में कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 281, 125 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जबकि आगे की कार्यवाही की जा रही है।
मनोज नेगी, कोतवाली निरीक्षक
घायलों का विवरण
गौरव कुमार पुत्र गोविंद बल्लभ उम्र 26 ग्राम कलना, रुद्रप्रयाग (गंभीर घायल)
संयम चौधरी पुत्र रमेश चौधरी उम्र 25 निवासी लदोली रुद्रप्रयाग
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post