विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल में युवा जोश (Youth Upliftment and Awareness) कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम्स, ऋषिकेश के सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार ने किया।
सत्र में डॉ. संतोष ने युवाओं को जीवन में उद्देश्यपूर्ण लक्ष्य, अनुशासन और ईमानदारी अपनाने का महत्व समझाया। उन्होंने चेताया कि असंतुलित दिनचर्या, कमजोर संवाद क्षमता और ध्यान की कमी मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।
छात्रों ने कार्यक्रम को प्रेरक और उपयोगी बताया। उन्होंने जीवन में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध रहने, अनुशासन और सकारात्मक सोच अपनाने की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और काउंसलर भी उपस्थित रहे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post